हिन्छापुर सांकरा में हुए चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी। हिन्छापुर सांकरा में हुए चोरी के मामले में 3 आरोपियों को थाना सिहावा एवं सायबर टीम की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने एवं चांदी जेवरात, मोटर साइकिल और 2 मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस के तहत कार्यवाही किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नागेश्वर देवदास निवासी हिन्छापुर सांकरा ने अपने घर से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी होने की थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट पर थाना सिहावा मे अपराध क0 87/2024 धारा 331 (3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस कायम कर विवेचना ने लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस एवं सायबर सेल धमतरी की संयुक्त टीम ने नगरी पहुंच कर संदेहियो आकाश ध्रुव, पियुष साहु और दीगेन्द्र किरन को
हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमे आरोपियों ने अपराध में शामिल रहना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के पास से सोने एवं चांदी जेवरात कीमती 75000 रूपये एवं 1 मोटर साइकिल करीबन 30000 रूपये एवं 2 मोबाईल जब्त किया गया आरोपियो का कृत्य धारा 331 (3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस के तहत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Join us on:

Leave a Comment