धमतरी। जिले में उद्यानिकी फसलों पर पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए खरीफ वर्ष 2024-25 हेतु शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुरूप खरीफ मौसम 2024 हेतु टमाटर, बैंगन, अमरूद, केला, पपीता, मिर्च एवं अदरक अधिसूचित है।
सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि फसल बीमा के तहत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी नोडल निर्धारित है। इसमें विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तकनीकी सहयोग करेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 89825-94939 पर सम्पर्क किया जा सकता है।