धमतरी। पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत वर्ष 2024-25 में आयोजित चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग जिला स्तर पर 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग दिलीप हरदाहा ने चयनित विद्यार्थियों को कक्षा पांचवीं की अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र इत्यादि की मूल तथा सत्यापित प्रति के साथ कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 85 स्थित आदिवासी विकास विभाग में नियत तिथि को उपस्थित होने कहा है।
