प्रदीप साहू @ नगरी । लगातार बारिश के चलते जनजीवन बेहाल हो गया है, इसके चलते आज नगरी से धमतरी मुख्य मार्ग पर डोंगरडुला के पास में एक विशालकाय साल का पेड़ गिर गया है, इसके कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था, नगरी पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ की कटाई शुरू कर सडक से हटाने के कार्य में लग गये ,मौके पर SDOP नगरी,थाना प्रभारी नगरी,और पुलिस स्टाफ सहित फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Nidhan : आशा ताई ठोकने
Hamar Dhamtari
मंत्रिपरिषद की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय
Hamar Dhamtari
गणतंत्र दिवस समारोह का गरियामय होगा आयोजन
Hamar Dhamtari