दलदल में फंसने से हाथी के शावक की मौत

SHARE:

धमतरी। दलदल में फंसने की वजह से दो से तीन महीने के हाथी के शावक की मौत हो गई। इस मामले में वन परिक्षेत्र आधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि दलदल में फंसने की वजह से शावक की मौत हुईं है, टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, देखने से लग रहा है कि मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सांकरा वनपरिक्षेत्र के चंदनबाहरा जंगल की बताई जा रही है,जहां सिकासेर दल के हाथी के शावक का शव मिला है, बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते शवक दलदल में फंस गया और उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि इस दौरान हाथियों ने शावक को निकालने का प्रयास भी किया, वहीं मामले की सूचना मिलते ही रेंजर दीपक गावड़े सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

Join us on:

Leave a Comment