धमतरी। नगरी थाना ने दो अलग -अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दोनों सटोरियों के विरुद्ध छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 धारा 06(क)के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस ने एक सटोरिया से नगद 870 रूपये एवं दूसरे सटोरिया से 2350 रूपये, 4 सट्टा पट्टी और 2 लेखन सामाग्री जब्त किया है।
धमतरी पुलिस द्वारा जुआ,सट्टा,नशीली दवाई, अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी नगरी द्वारा दो अलग अलग जगहों पर दो सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी राहुल बंजारे को नगरी के बस स्टैण्ड चौराहा के पास में आम जगह पर लोगों को सट्टा खिलाते पकड़ा । जिनके पास से 870 रूपये नगदी, 3 सट्टा पट्टी, 1 डाट पेन जब्त किया गया।
वहीं एक अन्य प्रकरण में आरोपी योगेश देवांगन को राजाबाड़ा नगरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर गिरफ्तार किया । जिनके पास से 2350 रूपये नगदी,एक सट्टा पट्टी और 1 डाट पेन जब्त किया गया।