नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दूसरा दिन मेडल वाला दिन रहा। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर (Manu Bhaker ) ने भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता। फाइनल में वह कुल 221.7 अंक के साथ तीसरा स्थान पर रहीं। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का पहला मेडल रहा। वहीं शूटिंग में भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। बता दें कि 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे।
जमा पूंजी बेटे के शादी में हुआ खर्च, मकान बनाना था असंभव
Hamar Dhamtari
kurud : देवी मंदिरों में जगमगाए आस्था के दीप
Hamar Dhamtari
कुरूद में गरबा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Hamar Dhamtari