धमतरी। ग्राम दर्री एंव अभनपुर में मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 2 मोटर साइकिल जब्त किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रविकांत साहू ने अपने मकान के सामने डिस्कवर कमांक सीजी 05 डब्लू 7025 के चोरी होने की रिपोर्ट कुरुद थाना में दर्ज कराई। जिस पर थाना कुरूद में अप० क्रं 325/24 धारा 379 भादवि.के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ ढाबा के पास मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदेही हेमसागर ध्रुव से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमे संदेही ने 27.06.2024 को ग्राम दर्री से डिस्कवर CG 05 W 7025 एवं 12.06.24 को ग्राम सारखी प्रवेश द्वार अभनपुर के पास एचएफ डिलक्स कमांक CG 04 MM 2580 के साथ मोटर साइकिल के हैंडल में टंगी पैंट के जेब में नगद 5000 रुपये, एक जीयो कंपनी के मोबाईल को चोरी करना कबूल कर लिया। मोटर साइकिल डिस्कवर CG 05 W 7025 को चोरी कर उपयोग कर रहा था एवं एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 MM 2580 को घर में छुपाकर रखना बताया। थाना अभनपुर क्षेत्र में चोरी गये दोनों मोटर सायकिल को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा है।