धमतरी। ऑनलाईन सट्टा खेलाने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी द्वारा सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को GOEXCHANG.COM नामक एप के माध्यम से आईडी लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी 30000 रूपये और एक मोबाइल जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली कि गोल बाजार धमतरी में जय होतवानी नाम का व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन सट्टा चलाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर पूछने एवं मोबाईल में GOEXCHANG.COM नाम से एप सेव था, जिसके बारे में पूछने पर आरोपी ने बताया कि उक्त एप का वह मास्टर ID लेकर ऑनलाईन सट्टा तीन पत्ती ताश, कसीनो, लुडो, लाईव क्रिकेट आदि गेमो पर लोगों को आईडी एवं पासवर्ड देकर पैसो का दाव लगवाकर हार जीत ऑनलाईन सट्टा जुआ का खेल खेलाते पाये जाने पर उसके विरूद्ध छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 जुआ एक्ट के तहत आरोपी से 30,000/- रू० नगद एवं अपने पास रखे मोबाईल Redmi Note 13 5G कीमती 10,000/- रुपये जुमला 40,000/- रुपये जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम नंबर लगा है तथा मोबाईल को वजह सबुत के जब्त कर आरोपी का कृत्य धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अपराध क्र.296/24 जुआ एक्ट की धारा 07 छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।




