उप मुख्यमंत्री अरुण साव 1 अगस्त को जनसमस्या निवारण पखवाड़ा और वृक्षारोपण कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 1 अगस्त को बिलासपुर में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा और वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 1 अगस्त को सवेरे साढ़े नौ बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे साढ़े 11 बजे बिलासपुर के मोपका में बी.एन.एस. स्कूल के पास ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर 12:10 बजे बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक-4 में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल होंगे। वे दोपहर तीन बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री साव शाम पांच बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।

Leave a Comment

Notifications