
महासमुंद @ मनीष सरवैया। खेल अकादमी कोरबा में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं। जिले के खिलाड़ियों ने कोरबा अकादमी में प्रवेश ले लिया है जिसमें सुभाष नगर से तारिणी साहू पिता मुकेश साहू, खुशबू साहू पिता गणेश साहू, आदित्य पटेल पिता दिलीप पटेल, इमलीभाठा से योजना रंगारी पिता विनोद रंगारी, गुलशन चौक नया पारा से सिद्धार्थ चंद्राकर पिता ओम प्रकाश शामिल हैं।
विगत वर्ष सब जूनियर नेशनल चैंपियनशीप में जिले के खिलाड़ियों पांडिचेरी में भागीदारी करने के साथ बालिका टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया था। बॉस्केटबॉल स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में सुबह शाम नियमित रूप से अभ्यास कराया जाता हैं, जिसमें खिलाड़ियों को खेल कौशल विकास में योगदान देने वालों में किरण महाडिक, संतोष सोनी, सुभाष मंडल, शुभम् तिवारी, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, नूरेन चंद्राकर, मनीष श्रीवास्तव, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, विवेक मंडल, लालू सोनवानी, पुरन साहू, विजय महतों, हिरेंद्र सोनी, आकाश सोनी का सहयोग रहा हैं। इसके अलावा प्रति वर्ष ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, जिले में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन, साई सेंटर में चयन, राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने तथा राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा चुका हैं। जिससे खिलाड़ियों को खेल कौशल विकास में सहायक रहा हैं।
खेल अकादमी कोरबा में चयन होने पर खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, जिला पंजीयक दीपक मंडावी, राजस्व निरीक्षक मनीष श्रीवास्तव, किरण महाडिक, संतोष सोनी, नूरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, शुभम तिवारी, पूरन साहू, रितेश पटेल, विवेक मंडल, निखिल चंद्राकर, निखिल महंती, अभिषेक, कुलेशवर, हिरेंद्र साहू, ओजस्वी, नेहा दीवान, सौम्या, आकाश सोनी इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।