बंटची चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी। बंटची चाकू के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी आने-जाने वाले लोगों को चाकू लहराते हुये डरा धमका रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली द्वारा धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पार्टी को अम्बेडकर चौक के पास मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस्तर रोड मंडी गेट के सामने अपने हाथ में एक बंटची चाकू लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी कुंदन ध्रुव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से बंटची चाकू जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Join us on:

Leave a Comment