गंगरेल बांध में भरा 80 प्रतिशत पानी, खोले गए गेट

SHARE:

धमतरी ।छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रविशंकर जलाशय यानी गंगरेल बांध में 80 प्रतिशत पानी भर गया है,लिहाजा ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा था, कि कभी भी गंगरेल डैम का गेट खोला जा सकता है।

वहीं अब गंगरेल बांध के 14 गेट को टेस्टिंग के लिए आज शाम खोला गया, जिससे गंगरेल बांध पूरी तरह से भर जाने के बाद गेट खोलने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। बता दे कि सभी गेट को जल संसाधन विभाग व्दारा खोल कर देखा गया,इस दौरान बांध के गेट खोलने किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई, वहीं बांध के गेट को खोलने के कुछ देर बाद ही सभी गेट को बंद कर दिया गया।

 

Join us on:

Leave a Comment