ग्राम पांडरवाही के गरीब और दिव्यांग व्यक्ति को प्रशासन से मदद की दरकार
नगरी @ प्रदीप साहू। नगरी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पांडरवाही में लगातार बारिश होने की वजह से मिट्टी का मकान गिर गया है, घर के गिरने से गरीब आदिवासी और दिव्यांग व्यक्ति गिरवर नेताम के सामने बरसात के मौसम में रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है, पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बारिश की वजह से मिट्टी से बना कच्चा मकान गिर गया है , जिसके कारण बरसात के दिनों में रहने और खाने-पीने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, विकलांगता के कारण कहीं भी आने जाने में असमर्थ है, उन्होंने बताया कि इस संबंध में पटवारी से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन पटवारी ने फोन रिसीव नहीं किया, पीड़ित दिव्यांग गिरवर नेताम ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है,
इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने सरपंच राजू सोम से बात किया तो उन्होंने बताया कि, संबंधित व्यक्ति के नाम पर आवास आवंटित हो गया है, जैसे ही पेमेंट डलेगा आवास बनाना चालू हो जाएगा। प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित व्यक्ति को आपदा राहत कोस से आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए।