धमतरी। जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा आज धमतरी दौरे पर थे, इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा खेत में उतरकर मजदूर भाईयों संग रोपाई कार्य करने लगे। वहीं प्रभारी मंत्री ने गेड़ी का भी लुत्फ़ उठाया।
दरअसल धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा आज धमतरी प्रवास पर पहुंचे थे,इस दौरान वह अचानक ग्राम खरतुली पहुंच गए और किसान रोहित साहू के खेत में मजदूरों के साथ धान का रोपा लगाया, हालांकि प्रभारी मंत्री को इस तरह खेत में उतरकर रोपा लगाते देख गांव के लोग हैरान हो गए, लेकिन इसी बीच मंत्री का ऐसा रूप देख हर कोई उनका तारीफ करने लगे।
बता दें इस दौरान प्रभारी मंत्री ने गायों की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की,और छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध हरेली पर्व में उपयोग करने वाला गेड़ी का लुत्फ़ भी उठाया ,इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




