नई दिल्ली। भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में एंट्री करते हुए एक मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी. अब विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को होगा.
