देश के वीरों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने पहुंची बीजेपी महिला मोर्चा की दीदीयां, तो एसपी ने कहा -मनोबल में आती है मजबूतियां

SHARE:

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी भाजपा महिला मोर्चा की की समस्त बहने हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधन सूत्र देश के वीर सपूतों की कलाई पर बांधने एसपी ऑफिस पहुंची पुलिस अधीक्षक की कलाई से शुरू हुई रक्षा बंधन सूत्र अब जिले के कोने कोने पर और नक्सल गड़ में तैनात अपने वीर भाइयों की सलामती के लिए रक्षा सूत्र भेजा है,


एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस पावन घड़ी में कहा की यह रक्षा सूत्र सिर्फ त्योहार का पर्याय नहीं अपितु यह रखी जब आखिरी गांव नक्सल छेत्र में तैनात जवानों के पास जाती है तो उनका मनोबल कई गुना बड़ जाता है क्योंकि हर छेत्र में तनाव होता है पर इस प्रकार बहने जब स्नेह का भंडार राखी के रूप में भेजती है तो सारी थकान तनाव गुम हो जाता है की कोई उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है
दीदियों ने वहा उपस्थित अन्य स्टॉफ के भाईयो को भी रक्षा सूत्र बांधा साथ ही मीडिया के भाईयों की कलाई पर भी राखी बांधी । वही भाजपा महिला मोर्चा की कई बहनों ने में आपस में भी एक दूसरे को स्नेह की राखी बांधी।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें