धमतरी। नागपंचमी महोत्सव के तहत आज नागदेव की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इस पालकी का लोगों ने जगह जगह स्वागत किया। पालकी यात्रा वार्ड भ्रमण कर नागदेव मंदिर में संपन्न हुई। दरअसल नागेश्वर महादेव समिति की तरफ से नागपंचमी पर्व को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर समिति के दिलीप देवांगन, पुरोहित नारायण कौशिक, श्यामलाल देवांगन, नारायण देवांगन, यशवंत देवांगन, प्रशांत मीनपाल, लोकेश नेताम, आशाराम साहू, समान देवांगन, गैंदलाल साहू, अशोक पाटिल आदि मौजूद रहे।




