mahasamund : विश्व आदिवासी दिवस : आदिवासी समुदाय के लोगों ने निकाली रैली, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल

महासमुंद @ मनीष सरवैया । महासमुंद जिले के कोमाखान मंडी परिसर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा एवम तीर कमान के साथ रैली निकाली। वही बच्चो ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी।
विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में सुवरमालगढ़ के करागुला , कसेकेरा, भलुचुआ, बाघामुड़ा सर्किल के लगभग 5000 सर्व आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए वही इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव , बसंता ठाकुर , तेजन चंद्राकर , सरपंच संघ अध्यक्ष एडिसन ठाकुर हुए शामिल । बागबाहरा ब्लॉक में कोमाखान , बागबाहरा मंडी परिसर सहित मोगरापाली रेवा में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
विश्व आदिवासी दिवस के मंच से भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद आज राज्य स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम नहीं हुआ। साथ ही भाजपा सरकार ने सरकारी विज्ञापन तक जारी नही किया ।

Leave a Comment

Notifications