कुरुद। भाजपा देश व्यापी आह्वान पर, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से 14 अगस्त चलने वाली यात्रा का कुरूद विधानसभा के कुरूद नगर में महापुरुषों के चौक चौराहों से शुभारंभ किया गया, कुरूद विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में घर घर तिंरगा पहुँचाने तक पद यात्रा एवं युवा मोर्चा के द्वारा मोटर सायकल रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ! मुख्य अतिथि कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, अतिथि पूर्व न.प.अध्यक्षगण निरंजन सिन्हा ,ज्योति चन्द्राकर, तिरंगा यात्रा प्रभारी भानु चन्द्राकर सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के संग गांधी चौक से पद यात्रा शुभारंभ कर पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक में समापन हुआ।
प्रत्येक गाँव पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा द्वारा प्रभारी भी नियुक्त किया गया है, जिसे आज कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के अनुशंसा से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस के अनुमति से कुरूद विधानसभा के प्रभारी भानु चन्द्राकर द्वारा नियुक्त किया गया है, जो कि प्रत्येक गाम पंचायत क्षेत्र प्रभारी अतिथि के रूप में तिरंगा यात्रा निकालकर घर घर तिंरगा पहुँचायेंगे !
इस अवसर पर भाजपा नेताओं मे लोकेश्वर सिन्हा, त्रिलोकचंद जैन, कृष्णकांत साहु, सुरेश अग्रवाल, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, भारत भूषण पंचायन, सुनिल चन्द्राकर, गोरख देवांगन, मिथलेश बैस, चैनसिंह साहु, दीनबंधु चन्द्राकर, थानुराम साहु, खिलेन्द्र देवांगन, संतोष बैस, अनूप यादव, संजु चन्द्राकर, टकेश्वर चन्द्राकर, भुपेंद्र चन्द्राकर, कामताराम साहु, प्रवीण चंदेल, खेमराज सिन्हा, महिला मोर्चा पदाधिकारियों मे भारती पंचायन, भूमिका सिन्हा, भारती बैस, संगीता सेन, अनुराधा साहु, पालेश्वरी देंवागन, कमिथला साहु, वर्षा निर्मलकर, ममता साहु सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेतागण एवं कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए।
जमा पूंजी बेटे के शादी में हुआ खर्च, मकान बनाना था असंभव
Hamar Dhamtari
kurud : देवी मंदिरों में जगमगाए आस्था के दीप
Hamar Dhamtari
कुरूद में गरबा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Hamar Dhamtari