दिव्यांगजनों को मिला व्हील चेयर, ट्रायसायकल और श्रवण यंत्र

SHARE:

धमतरी। कलेक्टोरेट में सोमवार को आयोजित जनदर्शन में कुरूद के ग्राम भेंडरा के दिव्यांग अक्षय कुमार पाटिल को व्हील चेयर, धमतरी के शिवकुमार नवरंग को ट्रायसायकल और ग्राम रांवा के दशरथ साहू तथा मूलचंद मारकण्डेय को जनप्रतिनिधियों के हाथों श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया।

सहायक संचालक समाज कल्याण ने बताया कि कुरूद के भेंडरा निवासी अक्षय कुमार पाटिल 65 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग हैं, जिन्हें जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर के हाथों व्हील चेयर प्रदाय किया गया। वहीं नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी और सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू के हाथों शिवकुमार नवरंग को ट्रायसायकल और रांवा के दशरथ साहू श्री मूलचंद मारकण्डेय को श्रवण यंत्र समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदाय किया गया।

Join us on:

Leave a Comment