धमतरी। जिला अग्रणी बैंक द्वारा बड़ौदा आरसेटी परिसर में विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी लगाया गया, जिसका कलेक्टर नम्रता गांधी ने मंगलवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों से विभाजन विभीषिका पर चर्चा की।
प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक इंद्र कुमार टिलवानी ने बताया कि भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान में लगाई गई यह प्रदर्शनी आगामी 15 अगस्त तक चलेगी, जिसका आमजन भी निःशुल्क अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि देश के विभाजन के समय की स्थिति का आमजनता को एहसास कराने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।