mahasamund : बसना क्षेत्र में हुए ट्रैक्टर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद पुलिस ने बसना क्षेत्र में हुए ट्रैक्टर चोरी का खुलासा किया है। चोरी के इस मामले में पुलिस ने 2 अन्तर्राज्जीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रैक्टर वाहन जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 3,00,000 रूपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छोटेढाबा निवासी गणेश राम साव ने अपने घर के सामने से ट्रैक्टर चोरी होने की थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति गतिकृष्ण् साहू निवासी बंदेपदर थाना खपराखोल जिला बलांगीर उडिसा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति ने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी के ट्रेक्टर को मित्रभानू मेहर निवासी तामीपदर थाना खपराखोल जिला बलांगीर उडिसा को बेच देना बताया। पुलिस की टीम द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जॉन डियर ट्रेक्टर वाहन क्र0 CG06 GR 7634 पुरानी इस्तेमाली को जब्त कर लिया। आरोपियों को ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश गया है। प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार है।

Leave a Comment

Notifications