Dhamtari Exclusive : गाय का शिकार करते कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, सीतानदी रिजर्व फारेस्ट का मामला, पढ़िए

धमतरी @ संदेश गुप्ता। धमतरी के सीतानदी उदंती रिजर्व फारेस्ट में एक तेंदुआ गाय का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हुआ है। ये बेहद दुर्लभ वीडियो जंगल मे वन विभाग द्वारा लगाए गए एक ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। सीतानदी डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि ये एक मादा तेंदुआ है, जो कुछ दिनों पहले शिकारियों के लगाए फंदे में फंस गई थी और एक क्लच वायर उसके शरीर में फंसा हुआ था। मादा के साथ एक शावक भी था, ये वही मादा तेंदुआ है जो अब स्वस्थ दिखाई दे रही है और शिकारियों का क्लच वायर भी उसके शरीर से निकल चुका है।

Leave a Comment

Notifications