धमतरी। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति से संबंधित ग्रामों के बसाहटों में घरेलू स्तर के योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, हर घर जल, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला इत्यादि योजनाओं से शत्-प्रतिशत लाभान्वितों के परिवारवार विस्तृत डाटा एकत्र करने का कार्य ऑनलाईन BISAG-N मोबाईल एप के द्वारा चिन्हांकित सीएससी (वीएलई) के माध्यम से दिया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज जनपद पंचायत नगरी में संबंधित ग्राम के बसाहटों के लिए सभी छात्रावास/ आश्रम अधीक्षक एवं संबंधित वीएलई-सीएससी का मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर एसडीएम नगरी डी.डी.मंडावी, सीईओ जनपद पंचायत नगरी बी.बार.वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डी.के.हरदाहा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान एप लॉगिन करना, ओटीपी रिसीव्ड, हाउसहोल्ड डेटा सर्वे, फॉर्म भरना, सेव करना और आगे की प्रक्रिया, परिवार के सदस्यों को जोड़ना, डेटा सब्मिट इत्यादि की पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही उपस्थितों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के बाद नगरी विकासखण्ड के कमार बसाहट अमाली में हाउसहोल्ड के घर जाकर मोबाईल एप के माध्यम से लाइव सर्वे किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मण्डल संयोजक ट्राइबल और सीएससी, वीएलई उपस्थित रहे।