कमार बसाहटों में 24 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे श्रमिक पंजीयन शिविर

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में स्थित कमार बसाहटों में श्रमिकों के पंजीयन के लिए श्रमिक पंजीयन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 24 अगस्त को मगरलोड विकासखण्ड के कमार बस्ती बोदलबाहरा में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक, बांसपारा में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक, धमतरी के उरपुटी में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक, बरबांधा में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तथा नगरी विकासखण्ड के चंदनपुर में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और कोर्रा में दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक श्रमिकों का पंजीयन के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

Leave a Comment

Notifications