जनसम्पर्क विभाग की ओर से सुप्रजा कार्यक्रम में वितरित की गई जनमन पत्रिका

गर्भवती महिलाओं ने एकस्वर में कहा धार्मिक के साथ ’जनमन’ पत्रिका से मिलेगी ज्ञानवर्धक जानकारी

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम भोयना में सुप्रजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित गर्भवती महिलाओं को जनसम्पर्क विभाग की ’जनमन’ पत्रिका का निःशुल्क वितरण किया गया। महिलाओं ने एकस्वर में खुश होकर कहा कि सुप्रजा कार्यक्रम में आने के बाद उन्हें विभिन्न धार्मिक किताबों को पढ़ने, मंत्रों का उच्चरण करने के साथ ही विभिन्न पेंटिंग्स और योग इत्यादि सीखने को मिल ही रहा है। इसके साथ ही आज हमें जनसम्पर्क विभाग की ओर से मिली ’जनमन’ पत्रिका पढ़ने पर ज्ञानवर्धक और विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी मिलेगी। यह पत्रिका वाकई काफी फायदेमंद साबित होगी।

Leave a Comment

Notifications