कलेक्टर और एस पी ने किया अकलाडोंगरी, सटीयारा, कोड़ेगांव रैयत का दौरा

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने आज जिले के अकलाडोंगरी, सटीयारा और कोड़ेगांव रैयत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सटीयारा स्थित स्कूल में जाति प्रमाण पत्र, श्रम पंजीयन, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सटीयारा पहुंच मार्ग निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अकलाडोंगरी में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस मौके पर उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भी दिया। इसके साथ ही कलेक्टर ने छात्रावास का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Notifications