धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में फसल चक्र परिवर्तन, ग्रीष्मकालीन धान के बदले कम जल मांग वाली दलहन-तिलहन, लघु धान्य फसलो के उत्पादन को बढ़ावा देने, भू-जल स्तर में हो रही अत्यधिक गिरावट, भू-जल स्तर के सदुपयोग, नियंत्रण, भूमि क्षरण रोकने के उपाय, जल संरक्षण की संरचना संबंधी जागरूकता हेतु जिले के सभी विकासखण्डो में से प्रथम चरण में कुल 25 ग्रामों का चयन किया गया है।
कलेक्टर सुश्री गांधी द्वारा चयनित ग्रामो में “फसल चक्र परिवर्तन अभियान” एवं जन- जागरूकता कार्यक्रम हेतु विकासखण्डवार दलो का गठन किया गया है। दल द्वारा निर्धारित तिथियों में निर्धारित ग्रामों में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर युवा, महिला, कृषक, जनप्रतिनिधि पशु सखी, कृषि सखी एवं ग्रामीणजनो की सहभागिता सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन तरसीवां, बगदेही, कुंडेल और फरसियां में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान मौजूद रहे।



