धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मपडी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान ग्राम मरादेव में चलाया गया। इसके तहत भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह कृदत्त और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर सुशांत राव कानपिल्लेवार समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।