समस्याओं को लेकर कलेक्टर व सीईओ को सौंपा गया आवेदन

धमतरी। ग्राम पंचायत देवरी वि ख़ं धमतरी का आश्रित ग्राम बोदाछापर है। ग्रामवासियों को मूलभूत कार्यों के लिये पंचायत ग्राम देवरी आना जाना व निर्भर रहना पड़ता है। यह गाँव आश्रित ग्राम होने का दंश झेल रहा है और विकास की दृष्टि से अन्य ग्रामों की अपेक्षा पिछड़ा हुआ है इन्ही सब समस्याओं को लेकर ग्रामवासी क्षेत्र की ज़िला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर के नेतृत्व में ज़िला अधिकारी नम्रता गांधी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव से मुलाक़ात कर आवेदन के माध्यम से अवगत कराया।

अधिकारी द्व्य ने श्रीमती बाबर व ग्राम वासीयो को कहा कि इस पर उचित कार्यवाही कर शासन के उच्च कार्यालय को आवेदन पत्र को प्रेषित कर दिया जायेगा तथा अंतिम निर्णय शासन के द्वारा लिया जाएगा इस अवसर पर ग्राम बोदाछापर के ग्राम वासी विक्रम तिवारी राधेकृष्ण साहू रूपचंद साहू अर्जुनलाल साहू रामू देवदास छन्नू लाल साहू खेमराज साहू पवन कुमार साहू हेमल साहू उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications