शिक्षक कभी विद्यार्थी का साथ नहीं छोड़ता, मौका होना चाहिए

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पा देवी ठाकुर ने ऐसा ही अपने जन्मदिन पर किया उन्होंने सार्थक के विद्यार्थियों संग सिर्फ जन्म दिन ही नहीं मनाया, उनमें एक नया उत्साह भी जगाया की ईश्वर किसी भी जीव को कमजोर नही बनाकर भेजता शरीर में अंगो की कमी हो सकती है लेकिन हर किसी का एक मकसद होता है जिसे हर जीव को महसूस करना पड़ता है और अपने लक्ष्य को साधना पड़ता है और उस मकसद को पूरा करने में जी तोड़ मेहनत करना चाहिए उन्होंने बच्चो से कहा की पढ़ाई का दामन कभी मत छोड़ना क्योंकि शिक्षा एक ऐसा मार्ग है जो आपकी दशा और दिशा दोनो बदल देता है इस राह पर चलकर जाने आप में से ही कोई कल सफल अधिकारी ,वैज्ञानिक, संगीतकार या अन्य कोई उपलब्धि हासिल करे ।

शिक्षक दिवस के अवसर पर सार्थक विद्यालय में सभी प्यारे बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया और विद्यालय के सभी शिक्षकों को अवसर पर शिक्षक दिवस की बधाई दी।प्रत्येक बच्चों को उन्होंने खूब प्यार किया और उनके साथ अल्पाहार भी लिया।उपरोक्त अवसर पर समाजसेवी श्रीमती सरिता दोषी भी उपस्थित हुई और ठाकुर परिवार को बधाई दी।पुष्पा देवी ठाकुर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि संस्था के प्रयास से निश्चित तौर पर सारे बच्चे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर देश का नाम रोशन करेंगे ऐसा मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।

Leave a Comment

Notifications