शिक्षक दिवस पर भानु चंद्राकर ने सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद एवं शासकीय प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रदान किया वाटर कूलर

कुरुद। शिक्षक दिवस के पुण्य अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद में मुख्य आतिथ्य के आसंदी से शिक्षकों का सम्मान करके विधालय में पढ़ाई कर रहे लगभग 950 से ज़्यादा विधार्थियों के लिए पेयजल सुविधा हेतु भानु चंद्राकर ने अपने निधि से वाटर कूलर प्रदान किया, इस अवसर विद्यालय लय परिवार के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधालय के संस्था प्रमुख देवनाथ सोनी, वेदनाथ चन्द्राकर, रामायण लाल साहू के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उसी प्रकार शासकीय प्राइमरी इंगलिश मीडियम कांजी हाऊस के बाजू स्कूल में भी कृष्णकांत साहू, कुलेश्वर चन्द्राकर, प्रभात बैस, के.के. बैस सम्मिलित हुए !

Leave a Comment

Notifications