हाई स्कूल मेघा में जोन स्तरीय मॉक ग्राम सभा का हुआ आयोजन

धमतरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में जोन स्तरीय मॉक ग्राम सभा का आयोजन हुआ l जिसमें गिरोद मेघा एवं करेली छोटी हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया l कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं ने ग्राम सभा की महत्ता, अनिवार्यता तथा भागीदारी को आवश्यक बताया। इसमें लोगों को जागरुक कर ग्राम सभा में भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम सभा में जनता प्रत्यक्ष रूप से अपनी समस्याओं को चिह्नित कर सूचीबद्ध करती है तथा विकास की योजनाएं स्वयं बताती है।

इस कार्यक्रम में जोनल अधिकारी के रूप में प्राचार्य धीरज देवांगन हाई स्कूल खैरझिटी , संकुल समन्वयक आर डी साहू गिरौद, चंद्रशेखर साहू तंबोली सर, मेघा स्कूल के प्राचार्य एस के साहू, रेडक्रॉस काउन्सलर अवध राम साहू, व्याख्याता जयंत कुमार साहू, टुकेश्वरी साहू, विद्या साहू, कीर्ति लता साहू , दिलीप कुमार साहू एवं शिक्षिका भावना चावड़ा, किरण साहू, जयंत कुमार साहू, प्रीतम लाल साहू सहित छात्र छात्राओं का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहाl

Leave a Comment

Notifications