गांजा के साथ 2 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो 650 ग्राम गांजा जब्त

धमतरी। गांजा रखकर ले जा रहे दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस थाना केरेगांव एवं सायबर टेक्निकल टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 10 किलो 650 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 1,06,500 रुपये बताई जा रही है। साथ ही तीन मोबाइल, नगदी 1600 रूपये भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना केरेगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी तरफ से डीआरडी बस में दो व्यक्ति सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते धमतरी की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम कुकरेल के बस स्टैंड में बस को रोककर दो संदिग्ध बैठे व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी चंद्रभूषण शुक्ला साकिन भिलगो थाना पड़री जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के कब्जे एक मैरुन रंग के पीट्ठू बैग में 5 किलो 690 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं आरोपी आदर्श मोदनवार साकिन भरपूरा चौराहा,थाना-पड़री जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से एक ग्रे रंग के पीट्ठू बैग में भूरे रंग प्लास्टिक टेप से पैक किये पैकेट के अंदर भरा 4 किलो 960 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया । दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications