हिंदी दिवस की बधाई

धमतरी। जिले के मोहम्मद शाह ने देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली हिंदी और सर्वाधिक हिंदी भाषा का उपयोग होने वाले हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी है।
मित्रों, इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में हिंदी की दुर्गति कम नहीं हो रही है। आज स्थिति यह है कि लेखन में हिंदी का बेहद विकृत रूप दिखाई देने लगा है। सोशल मीडिया में तत्काल और जल्दी अपने विचार व्यक्त करने के चक्कर में हिंदी की बुरी हालत कर दी गई है जिसमें व्याकरण की बहुत अधिक गलतियां होती है। जिसे सुधारने का प्रयास नहीं हो रहा है या फिर सुधार करना ही नहीं चाह रहे हैं। विशेषकर अफसोस तब होता है, जब पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोग हिंदी की शुद्धता पर ध्यान ही नहीं देते। मित्रों, हिंदी दिवस पर आप सबसे यही आग्रह है कि सही हिंदी बोलें, सही हिंदी लिखें और सही हिंदी को जानने का प्रयास करते रहें। तभी हम हिंदी दिवस पर हिंदी बोली और हिंदी भाषा की सार्थकता को सिद्ध कर सकते हैं।

Leave a Comment

Notifications