राज्य समन्वयक प्रहलाद पटेल ने किया शासकीय आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब का विजिट

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । शासकीय आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के अटल टिंकरिंग लैब की कामयाबी अब महासमुंद या कुछ कार्यक्रमों तक ही सीमित नही है बल्कि अब यह राज्य स्तर पर कार्यरत लोगों के लिए भी जिज्ञासा का विषय बन गया है।

विगत दिनों गूंज के राज्य समन्वयक प्रहलाद पटेल ने विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब का विजिट किया और 21वीं सदी के स्किल बेस्ड शिक्षा के क्षेत्र में प्राचार्य जीआर सिन्हा के मार्गदर्शन में चल रहे प्रयासों एवं उपलब्धियां के बारे में एटीएल प्रभारी चंद्रशेखर मिथलेश से उन्होंने चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रो, टीवी चैनलों और व्यक्तियों के माध्यम से इस लैब के छात्र-छात्राओं की उपलब्धियां एवं कार्य से वे अवगत होते रहे हैं और उनके आंखों देखे अनुभव ने उन्हें बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आशान्वित किया है।

उन्होंने अटल टिंकरिग लैब, महासमुंद की भरपूर सराहना करते हुए एटीएल प्रभारी मिथलेश को गूंज के कार्यों के बारे में बताया और विद्यार्थियों को सामाजिक क्षेत्र में स्वयंसेवा और फेलोशिप जैसे अवसरों से जोड़ने में सहयोग करने की इच्छा प्रकट किया। रायपुर के एंटरप्रेन्योर कामेश कुमार निषाद ने भी एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं को इसके प्रति जागरूक करने एवं सहयोग की बात कही।

गूंज दिल्ली स्थित एक प्रतिष्ठित संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1999 में अंशु गुप्ता ने की थी, उन्होंने कपड़े को भारत के दूर दराज के गांव तक एक महत्वपूर्ण विकास संसाधन के रूप में पहुचाया और उन्हें वर्ष 2015 में एशिया के प्रतिष्ठित रमन मैगसे अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

प्रहलाद पटेल गूंज के साथ पिछले12 वर्ष से जुड़े हुए हैं और मध्य भारत में गूंज की योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कर रहे हैं जिससे लाखों परिवारों की जिंदगियां बेहतर हुई है। प्रहलाद पटेल युवा सामाजिक चिंतकों और उभरते सामाजिक संस्थाओं का मार्गदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment

Notifications