धमतरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशनकार्डों में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवाईसी शत्-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में 2 लाख 49 हजार 199 राशनकार्ड प्रचलित है, जिसमें 8 लाख 62 हजार 527 सदस्य शामिल हैं। इनमें से अब तक 7 लाख 51 हजार 534 सदस्यों द्वारा ई-केवाईसी करा लिया गया है। शेष एक लाख 10 हजार 993 सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना है। खाद्य अधिकारी ने राशन कार्डधारियों से अपील की है कि उनके राशनकार्ड में ई-केवाईसी हेतु शेष बचे सभी सदस्यों का आधार कार्ड एवं राशनकार्ड लेकर अपने नजदीकी किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लें।