धमतरी। दानीबांधा के पास सोमवार को बस ने बुलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर से 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दानीबांधा के पास बस ने पीछे से बुलेरो को ठोकर मार दी। टक्कर से बुलेरो सवार 2 और बस सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।