धमतरी। अवैध शराब के विरुद्ध धमतरी पुलिस, थाना भखारा, थाना कुरूद एवं चौकी बिरझेर ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 47 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 9400 रूपये जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में थाना भखारा, थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर की सयुक्त टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रामपुर में रेड की कार्यवाही की गई। जिसमें पुलिस ने
आरोपी कर्ण कुमार रात्रे को 10 लीटर एवं एक डिब्बा में 7 लीटर कुल 17 बल्क लीटरं हाथ भट्टी से बना महुआ शराब के साथ पकड़ा। वहीं मोहन लाल रात्रे के कब्जे से 15 बल्क लीटरं हाथ भट्टी से बना महुआ शराब और उर्मिला भारती के पास से 15 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बना देशी कच्ची महुआ शराब जब्त किया। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा जा रहा है।