महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त बागबाहरा की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ग्राम बागबाहरा निवासी सुनील पांडे के रिहायशी मकान से प्लास्टिक बाल्टी में रखे 2 पॉलीथिन में 9 लीटर एवं एक लीटर वाली 6 प्लास्टिक बोतल में 5.5 लीटर कुल 14.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 2900 रुपए बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बागबाहरा विकास बढेंद्र के नेतृत्व में की गई। जिसमें आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा तथा आबकारी स्टॉफ महासमुंद मौजूद थे।
जमा पूंजी बेटे के शादी में हुआ खर्च, मकान बनाना था असंभव
Hamar Dhamtari
kurud : देवी मंदिरों में जगमगाए आस्था के दीप
Hamar Dhamtari
कुरूद में गरबा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Hamar Dhamtari