मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । महासमुंद जिले के ग्राम बिरकोनी रीपा में आज गांधी जयंती के दिन 24 लाख की लागत से निर्मित मल-कीचड़ उपचार संयंत्र का शुभारंभ महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया। मल-कीचड़ उपचार संयंत्र का शुभारंभ के अवसर पर महासमुंद कलेक्टर विनय लहंगे, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक भी उपस्थित थे।
महासमुंद कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि रूलर इंडस्ट्रीज पार्क बिरकोनी में इस संयंत्र से घरों से निकलने वाले मल कीचड़ का उपयोग इस प्लांट में किया जाएगा। संयंत्र में यह कीचड़ से निकलने वाले पदार्थों को पानी को उपयोगी बनाकर कृषि कार्य के लिए उपयोग किया जाएगा। जिसका लाभ यहां के किसानों को मिलेगा इसके अलावा इस संयंत्र में काम करने वाली महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। आगामी दिनों में इस तरह के संयंत्र को महासमुंद जिले के अन्य ब्लॉक में भी प्रारंभ करने की योजना बनाई जा रही है।