जल जगार महोत्सव, रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 5 एवं 6 अक्टूबर को

कलेक्टर नम्रता गांधी ने की जिलेवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर इसका आनंद उठाने की अपील

धमतरी। जल जगार महोत्सव का आयोजन रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 5 एवं 6 अक्टूबर को किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कल से शुरू होने वाले महोत्सव में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है। आप सबके लिए उचित और अच्छी व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन पूरे सहयोग के साथ लगा हुआ है। शाम के कार्यक्रम को देखने के लिए डेम के बगल से एंट्री निर्धारित है। वहीं पहुंचने पर हैण्ड बेल्ट लगाकर एंट्री दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति ऊपर से भी देखना चाहे नजारे को तो 5 जगहों पर होल्डिंग प्वाईंट्स बनाकर एलईडी लगाई गई है, जहां पर बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था की गई है। हम सुनिश्चित किए हैं कि पुलिस प्रशासन की तरफ से हमने सारे एहतियात बरतते हुए आपको दर्शक के तौर पर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा सकें। हम आप सबका इंजतार कर रहे हैं और आप सबके साथ हम भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और इसका आनंद उठाएंगे।

गौरतलब है कि जल जगार महोत्सव में आने वाले प्रतिभागी, दर्शक, व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी के लिए रूट चार्ट बनाया गया है। इसके तहत जल जगार महोत्सव में पहुंचने वाले अंबेडकर चौक धमतरी-रूद्री चौक-पहलवान चौक-मरादेव-गंगरेल बस्ती होते हुए जल जगार महोत्सव में पहुंचेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उसी मार्ग से गंतव्य की ओर जायेंगे। पार्किंग व्यवस्था 4 स्थानों पर की गई है। जल जगार महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागी एवं दर्शकों के लिए पार्किंग-1 डब्ल्यू.आर.डी.वर्कशॉप के पास गंगरेल कॉलोनी जाने के मार्ग में स्थित मैदान पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसमें दोपाहिया वाहन 500, कार, पिकप, ट्रैक्टर्स 100 एवं बस/मिनीबस 20 वाहनें पार्किंग की जा सकती है। दूसरा पार्किंग पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को बनाया गया है, जिसमें कार, पिकप, ट्रैक्टर्स 200, बस, मिनीबस 100 वाहनों की पार्किंग की जा सकती है। तीसरा पार्किंग अंगारमोती माता मंदिर पार्किंग में व्हीआईपी के लिए पार्किंग बनाया गया है, जिसमें दोपहिया वाहन 1800, कार, पिकप, ट्रेक्टर्स 780, बस, मिनीबस 20 वाहनों की पार्किंग किया जा सकता है। साथ ही वाटर स्पोर्ट्स जाने मार्ग बेरियर के पास 50 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। पार्किंग 4 मानव वन एडवेंचर कैंम्प (ऑक्सीजोन) पार्किंग वाटर स्पोर्ट जाने के प्रवेश द्वार के बेरियर के बांये तरफ व्हीव्हीआईपी के लिए पार्किंग बनाया गया है, जिसमें 50 वाहन पार्किंग किया जा सकता है।

इसके अलावा गंगरेल घूमने आने वाले पर्यटकों एवं अंगारमोती माता दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट एवं पार्किंग व्यवस्था के तहत भी रूट चार्ट बनाया गया है। इसमें रायपुर, दुर्ग, धमतरी से आने वाले पर्यटक एवं अंगारमोती माता दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुगण अंबेडकर चौक-रूद्री चौक-पहलवान चौक- बेन्द्रानवागांव-डांगीमाचा-मानव वन ऑक्सीजोन होते हुए गंगरेल पहुंचेंगे। इसी प्रकार कांकेर, बालोद की ओर से आने वाले पर्यटक एवं अंगारमोती माता दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु गुरूर-भटगांव-सोरम-डांगीमाचा होते हुए गंगरेल पहुंचेंगे। सभी पर्यटक एवं श्रद्धालू वापस डांगीमाचा होकर सोरम-गोकुलपुर-अंबेडकर चौक से अपने-अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। गंगरेल घूमने आने वाले पर्यटक एवं अंगारमोती माता दर्शन करने वाले श्रद्धालु के लिए मानव वन एडवेंचर कैंम्प (ऑक्सीजोन) पार्किंग बनाई गई है, जिसमें दोपहिया वाहन एक हजार, कार, पीकप, ट्रैक्टर्स 200 और बस, मिनीबस 100 वाहनों की पार्किंग की जा सकती है।

Leave a Comment

Notifications