धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर इंडोर स्टेडियम में रास गरबा कार्यक्रम के समापन समारोह में समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर ने सभी भक्तजनों को नवरात्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता सभी भक्तों के जीवन को खुशियों से भर दे, और सभी के जीवन में खुशहाली, तरक्की, प्रेम और, सद्भावना का संचार करे,साथ ही साथ आयोजन समिति को भी सफल आयोजन की बधाई दी कि इतना अच्छा और प्रभावशाली कार्यक्रम वो लगातार करते रहें और इस बात की भी प्रशंशा की, कि सभी भक्तों ने भारतीय संस्कृति और उत्सव के परिचायक परिधान के साथ नृत्य का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में पवन गजपाल, श्वेता गजपाल, विजय मोटवानी, अविनाश दुबे, मोहित साहू, चित्रेश,अमित सोना, गोपाल साहू, लक्मी सोनी, उपायुक्त श्री सर्वा, बैंक के अतिथि और मुख्य रूप से संचालक वेद प्रकाश एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयुष एवं इनके सहभागी भी उपस्थित थे।
सपनों को साकार कर आत्मनिर्भर बनी कविता खान
Hamar Dhamtari
छत्तीसगढ़ में अब तक 35.53 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
Hamar Dhamtari