Dhamtari : पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रो में दुर्घटना में कमी लाने सुगम यातायात व्यवस्था बनाने कोटवारों को दिया यातायात का प्रशिक्षण

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सदर मार्ग में पैदल पेट्रोलिंग कर किया गया यातायात व्यवस्थित

धमतरी। धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा को बढावा देने सड़क दुर्घटना में कमी लाने यातायात नियमो के प्रति आम नागरिको को जागरूक करने निरंतर यातायात जागरूकता अभियान एंव प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 09.10.2024 को ग्रामीण क्षेत्रो में दुर्घटना में कमी लाने सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात के मास्टर ट्रेनर सहायक उप निरीक्षक सुरेश नेताम के द्वारा पुलिस कंपोजिट बिल्डिंग रूद्री में 50 ग्राम कोटवारों को यातायात व्यवस्था हेतु प्रशिक्षण देकर बताया गया कि ग्राम में मेला, मडाई, बाजार अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वाहनो की पार्किंग एंव जाम लगने पर जाम को कैसे हटाया जाये। साथ ही सड़क दुर्घटना घटित होने पर तत्काल अपने अधिकार क्षेत्र के थानो में सूचना देने के साथ ही आपातकालिन सेवा 108 को सूचना देकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीक के अस्पताल में उपचार हेतु ले जाने बताया गया।

ग्राम में भ्रमण के दौरान आवारा पशु देखने पर मार्ग से हटाने एंव टोल फ्री नंबर 1100 में फोन कर सूचित करने ग्रामो में खूला छोडने वाले मवेशियों को कांजी हाउस में भेजने के साथ पालतु मवेशियों को खुला नही छोडने मुनादी करने बताया गया। कोटवारो को यातायात के प्रति ग्रामीणजनो को जागरूक करने के लिए बिना हेलमेट सीट बेल्ट के वाहन नही चलाने दोपहिया वाहन में तीन सवारी नही चलने, नाबालिक बच्चो को वाहन नही देने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, शराब सेवन और अन्य नशा कर वाहन नही चलाने ओवर स्पीड़ से वाहन नही चलाने सकरी एंव सिंगल रोड पूल में ओवरटेक नही करने सडक दूर्घटना में घायल लोगो की मदद करने मुनादी कर यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने का प्रयास करने बताया गया।

त्यौहारी सीजन में सदर मार्ग में व्यवसायियों के द्वारा अपने समानो को दुकान के बाहर निकाल कर रखने एंव ठेला गुमटी पसरा लगाने वाले व्यवसायियों के द्वारा मार्ग पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने से यातायात बाधित होती है सुगम यातायात व्यवस्था बनाने क लिए सदर मार्ग में उप निरी.खेमराज साहू के हमराह में सउनि.बोधन ध्रुव, रामकृष्ण साहू प्रआर. उत्तम साहू पेमन साहू के द्वारा घडी चौक से चमेली चौक तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुये दुकान के बाहर निकले समानो को दुकान के अंदर कराया गया एंव मार्ग में ठेला गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को मार्ग के अंदर दुकान लगाने समझाईश दी गई ।

Leave a Comment

Notifications