धमतरी। जिले के थाना भखारा क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी पन्ना तालाब के पास जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद 3130 रूपये एवं ताश पत्ती जब्त किया है। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पचपेड़ी पन्ना तालाब के तालाब के पास कुछ व्यक्ति 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहें हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर 4 जुआरियों महेश्वर साहू, प्रकाश कुमार साहू, युवराज साहू एवं सोनसाय साहू को पकड़ा। जुआरियों के पास से 3130 रूपये नगद, ताश पत्ती जब्त किया गया। जुआरियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।




