कुरूद। महानवमी के पावन अवसर पर कुरूद में विराजी मां आदि शक्ति भवानी के पंडालों में विधिवत हवन पूजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल हुए। वहीं शुक्रवार सुबह मां चंडी मंदिर में बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ और आमजनों की मौजूदगी में हवन संपन्न हुआ। वहीं काली मंदिर और शीतला मंदिर में भी हवन पूजन,नौ कन्या पूजन ,प्रसादी और भंडारे हुआ।