धमतरी। ग्राम जरहागांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान को सोमवार को नाम आंखों से ग्रामीणों ने विदाई दी। इस दौरान सीआरपीएफ और पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर भी दिया ।
बता दें कि सीआरपीएफ जवान टंकेश्वर निषाद बालाघाट में सीआरपीएफ सातवीं बटालियन में पदस्थ था। वह अपने साथियों के साथ वाहन में रविवार को सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान सड़क हादसे में टंकेश्वर निषाद की जान चली गई। रविवार रात को उनका शव धमतरी लाया गया।