Mahasamund : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे जिले के रामचंडी गढ़ फूलझर

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महासमुंद जिले में हो रहे कविता समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल, छत्तीसगढ़ राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महासमुंद लोकसभा की संसद रूप कुमारी चौधरी, बसना विधायक सम्पत अग्रवाल, सरायपाली विधायक चातुरीनंद भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

भगवान रामचंडी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कोलता समाज द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात है।आज रामचंडी दिवस और शरद पूर्णिमा की बहुत बधाई दी और कहा कि सौभाग्य है कि आप सबका दर्शन लाभ लेने आये है। भगवान रामचंडी से सब की खुशहाली कि कामना करता हूं।मुख्य मंत्री ने यह समाज बड़ा शिक्षित, समृद्ध है। जो दूसरे समाज को प्रेरणा देने वाला समाज है। कृषक समाज है। मोदी जी की गारंटी के अनुरूप हम काम कर रहे है। 13 लाख परिवार को तेंदुपतता संग्रहण का लाभ मिल रहा है।रामलला दर्शन योजना से लाखों श्रद्धांलुओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाज उत्तोतर विकास करे यही कामना है।युवा नशा के खिलाफ भी जागरूक हो। उन्होंने सभी को शासकीय योजना का लाभ लेने आह्वान भी किया। कहा कि समाज के सभी वर्ग सामने आये।

Leave a Comment

Notifications