धमतरी। करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम बुढेनी में लोहे का तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी में धारा 25,27 ऑर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुढेनी में मोहम्मद समीर नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का तलवार लेकर घुम रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मोहम्मद समीर खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लोहे का तलवार जब्त किया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।




